कनाडा में पंजाबी मूल की युवती अमनप्रीत की हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है।
संगरूर पुलिस ने आरोपी मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हत्या दोस्ती के नाम पर कनाडा की PR हासिल करने के लिए की गई थी।
आरोपी शादी करना चाहता था
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी मनप्रीत सिंह अमनप्रीत से शादी करना चाहता था क्योंकि उसके पास कनाडा की नागरिकता थी। हालांकि, अमनप्रीत ने उसकी शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया। इससे नाराज होकर आरोपी ने हत्या की साजिश रची और अमनप्रीत की हत्या कर दी।
हत्या के बाद भारत लौट आया आरोपी
हत्या को अंजाम देने के बाद मनप्रीत सिंह भारत लौट आया था। जब उसका नाम उजागर हुआ और मामला गंभीर होता गया, तो उसने सोशल मीडिया के जरिए अमनप्रीत के परिवार को धमकाना शुरू कर दिया।
धमकी देने पहुंचा तो गिरफ्तार
जब परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो संगरूर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकाने का केस दर्ज किया। इसके बावजूद आरोपी दोबारा पंजाब आया और परिवार को धमकी देने के प्रयास में पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से अब अमनप्रीत के परिवार को न्याय मिलने की राह साफ हुई है और मामले की आगे की जांच जारी है।